Deoria news:गोड़ जाति के प्रमाण पत्र में अनावश्यक कागजात की मांग बंद करें डीयम
गोंड़ जाति के प्रमाण-पत्र मे अनावश्यक कागज़ात की मांग बंद करें— डीएम
देवरिया।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने जनपद में गोंड़ जाति के जाति प्रमाण-पत्र निर्गमन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी, सरल और समयबद्ध बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि शासनादेशों में निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप आवेदन करने के बाद ही अभिलेखों की संस्तुति एवं परीक्षण किया जाना चाहिए।
डीएम ने कहा कि कुछ स्तरों से अनावश्यक कागज़ात की मांग एवं आवेदकों को कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर लगवाए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए सभी तहसीलदारों, नायब तहसीलदारों और लेखपालों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी आवेदन को बिना कारण बताए लंबित न रखें तथा निर्धारित समय सीमा में उसका निस्तारण सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जाति प्रमाण-पत्र के लिए किसी भी स्तर पर अतिरिक्त, अवांछित या शासनादेश से परे किसी अन्य दस्तावेज़ की मांग नहीं की जाएगी।
उन्होंने गोंड़ समुदाय के नागरिकों से अपील की है कि वे सत्य एवं आवश्यक अभिलेखों के साथ अपना ऑनलाइन आवेदन पूर्ण रूप से भरें, ताकि प्रक्रिया में अनावश्यक विलंब न हो।
डीएम ने समस्त राजस्व अधिकारियों को शासनादेश 03 दिसंबर 2021 के प्रावधानों के अनुसार सभी लंबित ऑनलाइन आवेदनों का प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध निस्तारण करने के निर्देश भी दिए हैं।



