Deoria news:पशु तस्कर सात पशुओं के साथ हुआ गिरफ्तार
पशु तस्कर सात पशुओं के साथ हुआ गिरफ्तार ।
देवरिया।
बरहज थाना क्षेत्र के लवरछी बाईपास से एक पिकअप लगभग 1:00 बजे के आसपास से पुलिस ने 6 से 7 गोवंश एवं तस्कर को गिरफ्तार किया है।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बरहज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकअप से पशु तस्कर एवं गोवंश को बरामद किया आसपास के लोगों का कहना है कि एक पिकअप तेज रफ्तार से बड़हलगंज की तरफ से आ रहा था तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस पिकअप का पीछा करना , प्रारंभ किया पिकअप चालक ने तेज रफ्तार से लेकर भाग रहा था आगे जाकर एक पेड़ से टकरा गया जिसमें चालक गाड़ी छोड़कर भागना शुरू किया लेकिन पुलिस ने पशु तस्कर को दौड़ा कर पकड़ लिया पिकअप को कान्हा गौशाला पर ला कर सभी को पशुओ को सुपुर्द कर दिया गया।



