Deoria news, न्यू जेनिथ सेंट्रल अकादमी में कला और विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
न्यू ज़ेनिथ सेंट्रल अकादमी बरहज विज्ञान व कला प्रदर्शनी का हुआ आयोजन
देवरिया।
स्थानीय न्यू जेनिथ सेंट्रल अकादमी में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन
किया गया जिसमें बच्चों ने कला व विज्ञान से संबन्धित विभिन्न प्रकार के मॉडल बना कर प्रस्तुत किये। प्रदर्शनी में आये सभी लोगों ने बच्चों के कला की समीक्षा की तथा सभी मॉडलों की सराहना की।
मुख्य अतिथि प्रो डॉ सूरज प्रकाश गुप्त, श्री श्रीप्रकाश पाल जी, श्री रामाश्रय यादव, डॉ विनोद गुप्त, डॉ अमृतेश पाठक विनय मिश्र आदि उपस्थित रहे।
मॉडल में कक्षा 10 की काव्या, नैन्सी, रितिका और वैष्णवी ने अयोध्या में स्थित राम मंदिर की झांकी का मॉडल बनाया जिसे काफ़ी लोगों ने सराहा।
कक्षा 9th के बच्चों ने DNA, तंत्रिका तंत्र, अंतरिक्ष का मॉडल बनाकर सबका ध्यान आकर्षित किया।
कक्षा 6 के बच्चे बिट्टू, अवनी ने पौधों के प्रकार का मॉडल प्रस्तुत किया।
कक्षा 10th के बच्चों ने किडनी, हृदय व आँख का मॉडल प्रस्तुत किया।
कक्षा 6 का बच्चा आदित्य गुप्ता ने अपने स्केचिंग में माध्यम से सबका मन मोह लिया।
प्रधानाचार्य- श्री फायानाथ यादव
प्रबंधक- श्रीमती अनीता यादव
अध्यापकजन- बब्बन प्रसाद, त्रिपुरेश पाठक, विजय विश्वकर्मा, अमित शर्मा, तेजस्वी सोनकर, शत्रुघ्न गुप्ता, मितेश सिंह, अर्चना, अमृता, गीता, आशा, हर्षिता, तनुश्री, ज्योति, स्नेहा आदि।



