Azamgarh news :प्रतिबंधित पशुओं का वध व तस्करी करने वाला अन्तर्जनपदीय अपराधी परवेज पुलिस मुठभेड़ में घायल / गिरफ्तार
प्रतिबंधित पशुओं का वध व तस्करी करने वाला अन्तर्जनपदीय अपराधी परवेज पुलिस मुठभेड़ में घायल / गिरफ्तार

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
थाना कंधरापुर व स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस ने की कार्रवाई।
थाना कंधरापुर क्षेत्रान्तर्गत टोल टैक्स सेहदा के पास हुई पुलिस मुठभेड़ ।
बदमाश ट्रक में प्रतिबंधित पशुओं को सुल्तानपुर से ले जा रहे थे बिहार ।
मुठभेड़ के उपरांत ट्रक पर लदे 18 प्रतिबंधित पशु, एक चार पहिया वाहन डस्टर, 01 पिस्टल, 01-01 जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद ।
घायल बदमाश के ऊपर जनपद जौनपुर, मिर्जापुर व अन्य जनपदों में गोतस्करी के मुकदमें दर्ज है।
पुलिस मुठभेड़ का विवरण-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान मुखबिरी सूचना पर कि एक ट्रक में गोवंश लदे है तथा उसके पीछे कवर देते हुए एक डस्टर चार पहिया वाहन भी है। इस सूचना पर दिनांक- 30.11.2025 की सुबह में थाना कंधरापुर व स्वाट की संयुक्त पुलिस द्वारा टोल टैक्स सेहदा के पास चेकिंग के दौरान सुल्तानपुर की तरफ से आ रही एक संदिग्ध ट्रक व डस्टर चार पहिया वाहन को रोकने का इशारा किया गया लेकिन डस्टर वाहन पर सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायर करते हुए भागने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के कमर में गोली लगी तथा घायल बदमाश को उपचार हेतु सदर अस्पताल आजमगढ़ भेजा गया। 03 बदमाश भागने में सफल रहें, जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें रवाना की गई हैं।
घायल अभियुक्त की पहचान परवेज पुत्र मुनीर अहमद निवासी ग्राम पटैला थाना खुटहन जनपद जौनपुर के रूप में की गयी ।
घायल अभियुक्त के कब्जे से 01 पिस्टल, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया ।
ट्रक पर लदे 18 प्रतिबंधित पशु, एक चार पहिया वाहन डस्टर बरामद ।
पूछताछ में अभियुक्त परवेज ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर प्रतिबंधित पशुओं को ट्रक में लादकर सुल्तानपुर से वध हेतु बिहार ले जा रहे थे कि पकड़े गये। मैं अपने आप को पुलिस से घिरता दिख पुलिस वालों पर अपने पास रखे पिस्टल से फायर किया था तथा मेरे अन्य साथी मौके भाग गये।



