Azamgarh news :यातायात जागरूकता अभियान के तहत नन्ही टी.आई. दीक्षा पांडे द्वारा जागरूकता कार्यक्रम
यातायात जागरूकता अभियान के तहत नन्ही टी.आई. दीक्षा पांडे द्वारा जागरूकता कार्यक्रम

आजमगढ़ ब्यूरो चीफ राकेश श्रीवास्तव
यातायात माह नवंबर 2025 के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आज़मगढ़ डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी नगर श्री शुभम तोड़ी के पर्यवेक्षण में जनपद में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। आज दिनांक 30.11.2025 को थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत गिरिजा चौराहा पर ट्रैफिक निरीक्षक संजय पाल की उपस्थिति में नन्ही टी.आई. दीक्षा पांडे द्वारा विशेष यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अभियान की प्रमुख गतिविधियाँ
सड़क पर बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को रोका गया।
नन्ही टी.आई. दीक्षा पांडे ने सभी को
हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व के बारे में जागरूक किया
यातायात नियमों का पालन करने की अपील की
तथा भविष्य में गलती न दोहराने हेतु चालकों से हस्ताक्षर/शपथ दिलवाई
अभियान का उद्देश्य बच्चों के माध्यम से नागरिकों में सड़क सुरक्षा के प्रति सकारात्मक व भावनात्मक प्रभाव उत्पन्न करना रहा।
जनपद आज़मगढ़ पुलिस द्वारा यातायात सुरक्षा को लेकर ऐसे जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।



