प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भेजा आशीर्वाद, दादा साहेब फाल्के फेस्टिवल के एम.डी. अनिल मिश्रा के बेटे अभिषेक-करिश्मा विवाह सम्पन्न

Prime Minister Narendra Modi sends blessings as Abhishek and Karishma, sons of Dadasaheb Phalke Festival MD Anil Mishra, marry.

मुंबई: देश के प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल (DPIFF) के प्रबंध निदेशक अनिल मिश्रा एवं श्रीमती पार्वती मिश्रा के सुपुत्र अभिषेक मिश्रा का विवाह 26 अप्रैल 2025 को करिश्मा के साथ हर्षोल्लास के बीच सम्पन्न हुआ।फिल्म, उद्योग एवं सामाजिक क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखने वाले अनिल मिश्रा के परिवार में यह समारोह बड़े गरिमापूर्ण ढंग से आयोजित किया गया।इस शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया था, जिन्होंने स्नेहपूर्ण पत्र द्वारा नवदंपति को आशीर्वाद प्रेषित किया।

प्रधानमंत्री के पत्र में व्यक्त शुभकामनाएँ

प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए पत्र में उल्लेख था:

श्रीमती पार्वती मिश्रा एवं श्री अनिल मिश्रा जी,

चि. अभिषेक एवं आयु. करिश्मा के विवाह का निमंत्रण पत्र पाकर प्रसन्नता हुई।

दिनांक 26 अप्रैल, 2025 को हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम और परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।वर-वधू को जीवन के नव-शुभारम्भ की हार्दिक बधाई।

शुभ लग्न की बेला जीवन में खुशियों की सौगात लाए।

विश्वास और मित्रता की डोर से दोनों सदैव बंधे रहें।रिश्ते में स्नेह रहे, बेहतर तालमेल से जीवन आगे बढ़े और समय के साथ संबंध और अधिक मजबूत हो।नवदंपति को दीर्घ, सुखद एवं सौभाग्यपूर्ण जीवन के लिए शुभकामनाएं और आशीष।DPIFF परिवार में उत्सव जैसा माहौल,प्रधानमंत्री के आशीर्वाद पत्र ने मिश्रा परिवार की खुशी को और दोगुना कर दिया।विवाह समारोह में फिल्म जगत, कॉरपोरेट सेक्टर और सामाजिक क्षेत्र के कई दिग्गज व्यक्तियों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास बना दिया।सादगी, शिष्टता और गरिमा का अनूठा संगम इस समारोह को यादगार बनाता रहा।

 

अभिषेक-करिश्मा: एक आदर्श, संस्कारी और प्रेरणादायक जोड़ी

अभिषेक मिश्रा, जो DPIFF में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और अपनी विनम्रता, नेतृत्व क्षमता व दूरदर्शिता के लिए जाने जाते हैं,अब करिश्मा के साथ एक नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं।करिश्मा अपनी सौम्यता, संस्कारों और सशक्त सोच के लिए पहचानी जाती हैं।दोनों की जोड़ी को परिवार, समाज और मेहमानों ने “आदर्श आधुनिक दंपति” के रूप में सराहा।

युवाओं को प्रेरित करने वाली अनिल मिश्रा की दृष्टि

DPIFF के एम.डी. अनिल मिश्रा ने हमेशा युवाओं को अवसर देने, कला-संस्कृति को प्रोत्साहित करने और फ़िल्म उद्योग में पारदर्शिता व गुणवत्ता को बढ़ावा देने का कार्य किया है।वे अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता और विनम्र नेतृत्व शैली के लिए व्यापक रूप से सम्मानित हैं।इस अवसर पर उन्होंने कहा:स बसे अधिक प्यार करो युवाओं से,क्योंकि वही हैं देश का भविष्य।युवाओं को सशक्त बनाना,उन पर विश्वास करना-यही हमारा संकल्प है।उनकी यह सोच DPIFF को आज अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने वाले उन प्रमुख स्तंभों में से है, जिन पर पूरी संस्था खड़ी है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button