Gazipur News :जखनिया में रिटायर्ड इंस्पेक्टर विनोद सिंह का विंटेज कार, बैंड बाजा और माल्यार्पण के साथ भव्य स्वागत
Gazipur today news
Gazipur News :जखनिया में रिटायर्ड इंस्पेक्टर विनोद सिंह का विंटेज कार, बैंड बाजा और माल्यार्पण के साथ भव्य स्वागत
जखनिया, गाज़ीपुर।
जखनिया रेलवे स्टेशन पर सोमवार का दिन ऐतिहासिक और यादगार बन गया, जब भुडकुडा गांव निवासी सीआरपीएफ इंस्पेक्टर विनोद सिंह अपनी सेवामुक्ति के बाद पैतृक भूमि लौटे।
30 नवंबर को इलाहाबाद से सेवानिवृत्त होने के बाद जैसे ही वे जखनिया पहुंचे, सीआरपीएफ भाईचारा परिवार ने उनके सम्मान में ऐसा भव्य स्वागत किया कि स्टेशन परिसर तालियों और जयघोष से गूंज उठा।
वरिष्ठ अध्यक्ष रणजीत सिंह के नेतृत्व में आयोजित स्वागत समारोह में विंटेज कार, बैंड-बाजा और डीजे की धुनों ने माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। युवा तिरंगा लहराते हुए पहुंचे और सभी ने महावीर चक्र विजेता शहीद रामग्रह पांडेय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। यह दृश्य देखकर वहाँ उपस्थित लोग आश्चर्यचकित रह गए और बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी।
स्वागत सम्मान के बाद इंस्पेक्टर विनोद सिंह को सलामी दी गई और काफिला जखनिया बाजार होते हुए भूड़कुड़ा तक सम्मान यात्रा के रूप में आगे बढ़ा। इसके बाद वे सिद्ध पीठ मठ पहुंचे, जहाँ उन्होंने दर्शन-पूजन कर महंत शत्रुघ्न दास जी से आशीर्वाद प्राप्त किया।
बता दें कि विनोद सिंह 28 अप्रैल 1984 को मणिपुर इंफाल जीसी में भर्ती हुए थे और अपने सेवा काल में देश की सीमाओं की रक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर सीआरपीएफ भाईचारा परिवार के वरिष्ठ अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा करने वाले वीर जवानों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। यह परिवार लगातार उन्नति कर रहा है और नए लोग इसमें जुड़ते जा रहे हैं।
कार्यक्रम में चंद्र देव फौजी, सतीश कुमार पांडे, शैलेंद्र पांडे, चंद्रमणि, गुड्डू अहमद, मनोज यादव, राजेश यादव, अखिलेश यादव, नीरज पांडे सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



