Deoria news, तहसील परिसर में लेखपाल आशीष को दी गई श्रद्धांजलि

तहसील परिसर में लेखपाल आशीष को दी गई श्रद्धांजलि
देवरिया
देवरिया जनपद के सलेमपुर तहसील में तैनात लेखपाल आशीष कुमार , पिछले दिनों मौत हो गई थी,
जिनकी मौत पर तहसील परिसर में शोक सभा आयोजित की गई। आशीष कुमार का गोरखपुर के राजेन्द्रा हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनकी मृत्यु के बाद तहसील परिवार में शोक की लहर फैल गई है।
लेखपाल संघ के तहसील अध्यक्ष लकमुद्दीन ने आशीष कुमार के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह एक अपूरणीय क्षति है और संघ परिवार इस कठिन समय में शोकाकुल परिजनों के साथ खड़ा है। आशीष कुमार को गॉलब्लैडर में पथरी की समस्या थी और उनका इलाज चल रहा था।
लेखपाल संघ के नेतृत्व में सैकड़ों लेखपालों, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों ने आशीष कुमार को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सरकार से मृतक परिवार को तत्काल सहायता और आश्रित को नौकरी देने की मांग की। उन्होंने यह भी कहा कि जब तक मृतक के परिवार को नौकरी नहीं मिल जाती, तब तक तहसील के लेखपालों की तरफ से हर माह मृतक के वेतन के बराबर धनराशि परिवार को दी जाएगी, जिससे परिवार का आर्थिक संतुलन बना रहे।
लोकसभा में उपजिला धिकारी दिशा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार गोपाल जी, हरि प्रसाद, कृष्णा मुरारी पांडे, अशोक कुमार, रजनीश मिश्र, संदीप यादव, प्रीति मिश्र, संध्या, प्रियंका, वशुंधरा, अधिवक्ताओं में बृजेश मिश्र, चंद्र भूषण तिवारी, सतेंद्र तिवारी, सदानंद कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button