Deoria news, मतदाता सूची पुन निरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य पर बीएलओ, सम्मानित
मतदाता सूची पुनरीक्षण में उत्कृष्ट कार्य पर बीएलओ सम्मानित
देवरिया।
देवरिया सदर विकासखंड के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय पिंडरा देहात की कक्ष संख्या एक पर तैनात बीएलओ विमला देवी (शिक्षामित्र ) के द्वारा प्रगाढ़ मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण किया गया, जिसके क्रम में देवरिया सदर तहसील की उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा के द्वारा विकासखंड संसाधन केंद्र देवरिया सदर पर बीएलओ विमला देवी एवं सुपर वाइजर अमरेंद्र यादव को बुलाकर सम्मानित किया गया।
विमला देवी ने बताया कि वे नगरीय क्षेत्र के मतदाताओं को प्रेरित करते हुए शत प्रतिशत एस आई आर का कार्य पूर्ण किया । उन्होंने बताया कि मतदाताओं तक घर-घर जनसंपर्क करके अपने बूथ पर स्थित समस्त मतदाताओं को खोजा गया तथा 1 दिसंबर तक कार्य पूर्ण कर लिया गया।
इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी देव मुनि वर्मा ने बताया कि विमला देवी द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है, जिसके लिए उनको सम्मानित किया गया है। भविष्य में एस आई आर कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को सम्मानित कराया जाएगा। बीआरसी पर भरे गए एसएआर फॉर्म की फीडिंग में सहायता के लिए अध्यापक और ईसीसीई एजुकेटर की ड्यूटी लगाई गई। प्राथमिक विद्यालय बरवा उपाध्याय पर नियुक्त ई सी सी ई एजुकेटर गुड़िया चौबे को बेहतर कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बीआरसी देवरिया सदर के कर्मचारी और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।


