Deoria news, लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण 2022 में हुई थी फीडर अलग करने को लेकर काम
लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण
2022 में हुई थी फीडर अलग करने को लेकर काम।
देवरिया।
लो वोल्टेज की समस्या से आज भी जूझ रहे हैं ग्रामीण पिछले3 वर्ष बाद भी नहीं अगल हुआ फिडर
पैना का फीडर अलग करने की योजना दिसंबर 2022 में शुरू की गई थी, लेकिन 3 वर्ष बाद भी काम पूरा नहीं हुआ है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। पैना, पिपरा भूली, बड़कागांव, इमिलिया डिह बरछौली सहित 32 गांव के लोग ट्रिपिंग, शॉर्ट सर्किट, लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं।
विद्युत व्यवस्था पटरी पर लाने के लिए दिसंबर 2022 में विद्युत विभाग से एक पहल किया गया जिससे ग्रामीण अंचल के लोगों को सुचारू से आपूर्ति मिल सके लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी फिडर अलग नहीं किया गया जिससे गर्मी और बरसात में उपभोक्ताओं को ट्रिप की समस्या बनी रहती है।
पैना, पिपरा भूली, बड़कागांव,इमिलिया डिह बरछौली सहित 32 गांव की विद्युत आपूर्ति सुचार रूप से बहाल करने के लिए विभाग के तरफ से 2022 में पहला किया गया जिससे उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग , शॉर्ट सर्किट, लो वोल्टेज की समस्या सेनिजात मल सके लेकिन विद्युत घर के समीप केवल एक ढांचा खड़ा किया गया है जिससे यह दिखे की कुछ दिन पहले लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए विभाग के तरफ से पहल किया गया था लोगों का कहना है कि फीडर अलग करने के नाम पर विभाग प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था शासन के तरफ से पैसा तो मंजूर हो गया लेकिन आज भी काम अधर में लटका हुआ है जिससे गांव की समस्या यथावत बनी हुई है।


