MauNews:औड़िहार भटनी के पनियरा दुल्हपुर के मध्य स्पीड ट्रायल के कारण कई ट्रेनों का परिचालन होगा बाधित
मऊ।वाराणसी।पूर्वोत्तर रेलवे पर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास का क्रम निरन्तर जारी है। इसी क्रम में, वाराणसी मंडल के भटनी-औंड़िहार खण्ड पर पुल संख्या-84 एवं 91 पर कट एवं कनेक्शन कार्य पूर्ण हो चुका है। रेल संरक्षा आयुक्त, उत्तर पूर्व सर्किल 02 दिसम्बर, 2025 को इस खण्ड का निरीक्षण करेंगे तथा इस खण्ड के पनियारा हाल्ट-दुल्लहपुर स्टेशनों के मध्य स्पीड ट्रायल किया जायेगा। रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा निरीक्षण किये जाने के कारण कुछ गाड़ी गाड़ियां का निरस्तीकरण एवं शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन निम्नवत किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि
*निरस्तीकरण*-
– 65107/65108 भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी मेमू गाड़ी 02 दिसम्बर,2025 को निरस्त रहेगी।
– 65105/65106 गाजीपुर सिटी-वाराणसी सिटी-वाराणसी मेमू गाड़ी 02 दिसम्बर,2025 को निरस्त रहेगी।
– 65133/65134 मऊ-दोहरीघाट-मऊ मेमू गाड़ी 02 दिसम्बर,2025 को निरस्त रहेगी।
*शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन*-
– 65132 प्रयागराज रामबाग-मऊ मेमू गाड़ी 02 दिसम्बर,2025 को मऊ के स्थान पर बनारस में यात्रा समाप्त करेगी। यह गाड़ी बनारस एवं मऊ के मध्य निरस्त रहेगी।
– 65131 मऊ-प्रयागराज रामबाग मेमू गाड़ी 02 दिसम्बर,2025 को मऊ के स्थान पर बनारस से चलाई जायेगी। यह गाड़ी मऊ एवं बनारस के मध्य निरस्त रहेगी।रेल प्रशासन का आमजन से अनुरोध है कि निरीक्षण एवं स्पीड ट्रायल के दौरान इस खण्ड पर न तो स्वयं जायें, न ही अपने पशुओं को रेलपथ पर जाने दें।



