जयमाला के बाद दुल्हन प्रेमी संग फरार, शादी समारोह में मचा हंगामा

Unnao: Bride elopes with lover after garland exchange, chaos ensues at wedding ceremony

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुरवा थाना क्षेत्र के अजयपुर गाँव में हुई शादी में जयमाला के कुछ देर बाद ही दुल्हन अचानक गायब हो गई, जिसके बाद शादी समारोह हंगामे में बदल गया।

जयमाला के बाद दुल्हन लापता
बारात के पहुँचने पर दुल्हन पक्ष ने पूरे रीति-रिवाज़ के साथ स्वागत किया। स्टेज पर दूल्हा-दुल्हन ने खुशी-खुशी एक-दूसरे को जयमाला पहनाई। इसके बाद दुल्हन अपने कमरे में चली गई और परिवार वाले फेरों की तैयारी में जुट गए।
फेरों का समय होने पर जब दुल्हन को बुलाने के लिए परिजन कमरे में पहुंचे तो वह वहाँ नहीं मिली। कई जगह तलाशने के बाद भी दुल्हन का कोई पता नहीं चला।

प्रेमी संग भागने की मिली जानकारी
कुछ समय बाद परिजनों को पता चला कि दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। यह सुनकर दूल्हा पक्ष बेहद नाराज़ हो गया और दुल्हन के परिवार को खरी-खोटी सुनाई।

पिता ने फोन कर पूछा—‘कहाँ हो?’
दुल्हन के पिता ने प्रेमी का पता लगाकर उसे फोन किया। फोन उठने पर उन्होंने बेटी से बात करने की इच्छा जताई। बातचीत में दुल्हन ने साफ कहा कि वह अपने प्रेमी से ही शादी करना चाहती है। यह सुनकर पिता सदमे में ज़मीन पर गिर पड़े।

दुल्हन का परिवार पहुँचा थाने
हंगामे के बाद दुल्हन पक्ष पुलिस के पास पहुँचा और प्रेमी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button