सतर्कता की मिसाल:मुठभेड़ से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक…आजमगढ़ पुलिस की पैनी नज़र से बच न पाया परवेज
अस्पताल में बना एक्सीडेंटल केस… एसएसपी की टीम ने खोल दी अपराधी की पोल

आजमगढ़ जिले के कंधरापुर क्षेत्र में 30 नवंबर 2025 को हुए पुलिस मुठभेड़ में घायल गौ-तस्कर एवं वांछित अपराधी परवेज को पुलिस ने शानदार तत्परता दिखाते हुए गिरफ्तार कर लिया।मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद परवेज मौके से फरार हो गया था। अपनी चोटें बढ़ती देख वह अस्पताल पहुँचा और डॉक्टरों को झूठ बोलकर बताया कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसका उपचार शुरू कर दिया।इसी बीच, कंधरापुर थाना पुलिस और थानाध्यक्ष लगातार मुठभेड़ में शामिल फरार आरोपी की तलाश में जुटे हुए थे। तभी सूचना मिली कि एक ‘एक्सीडेंटल केस’ अस्पताल में भर्ती है। पुलिस जब अस्पताल पहुँची तो शुरू में इसे साधारण दुर्घटना का मामला बताया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने स्पष्ट किया कि घायल व्यक्ति को गनशॉट लगी है।तुरंत सतर्क हुई पुलिस टीम ने पहचान की पुष्टि करते हुए घायल परवेज को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार की कार्यकुशलता की सराहना
The criminal was caught due to the vigilance of SP Dr. Anil Kumar’s team.
आजमगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने पूरी घटना पर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम की सूझबूझ, त्वरित प्रतिक्रिया और मजबूत घेराबंदी के चलते अपराधी के मंसूबे नाकाम हो गए।उनके प्रभावी नेतृत्व में पुलिस दल ने न सिर्फ मुठभेड़ में अपराधी को दबाव में लाया, बल्कि उसके अस्पताल में छिपने की कोशिश को भी नाकाम कर दिया।डॉ. अनिल कुमार की अपराधियों के प्रति सख्त नीति, सक्रिय निगरानी और टीमवर्क ने यह साबित कर दिया है कि आजमगढ़ पुलिस हर स्थिति में अपराधियों को कानून के शिकंजे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
एडिटर आफताब आलम
