Azamgarh news:सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरूष/महिला शाखा) (प्रा0) परीक्षा-2025 की परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने की बैठक
Additional District Magistrate Administration held a meeting to ensure the smooth conduct of Assistant Teacher, Trained Graduate Category (Male/Female Branch) (Preliminary) Examination-2025.

आजमगढ़ 02 दिसम्बर:जिलाधिकारी महोदय के मार्ग निर्देशन में अपर जिलाधिकारी प्रशासन राहुल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 06 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरूष/महिला शाखा) (प्रा0) परीक्षा-2025 की परीक्षा को निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ बैठक आयोजित की गयी।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि सहायक अध्यापक, प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (पुरूष/महिला शाखा) (प्रा0) परीक्षा-2025 की परीक्षा जनपद आजमगढ़ में दिनांक 06 दिसम्बर 2025 को दो पालियों में (प्रथम पाली पूर्वान्ह 9ः00 बजे से 11 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 3ः00 बजे से 5ः00 बजे तक) कुल 08 परीक्षा केन्द्रों-1-राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ 2-राजकीय इ0का0 जमुड़ी आजमगढ़, 3-गांधी गुरूकुल इ0का0 भंवरनाथ, 4-श्री अग्रसेन कन्या इ0का0, 5-निस्वां इ0का0 आजमगढ़, 6-डीएवी पीजी कालेज आजमगढ़, 7-श्री अग्रसेन महिला पीजी कालेज आजमगढ़ एवं 8-श्री दुर्गा जी पीजी कालेज चण्डेश्वर आजमगढ़ पर आयोजित की जायेगी। उन्होने बताया कि जनपद में आयोजित उक्त परीक्षा में कुल 3552 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-1 स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने समस्त स्टैटिक/सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया कि परीक्षा से पूर्व समस्त परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए दिनांक 04 दिसंबर तक प्रत्येक दशा मे सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाए। उन्होने कहा कि समस्त कक्ष निरिक्षकों की प्रॉपर ट्रेनिंग करायें।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा की तिथि दिनांक 06 दिसम्बर 2025 को नोडल अधिकारी की देख-रेख में प्रश्न पत्र/गोपनीय सामग्री हेतु प्रथम पाली के सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रातः 06ः00 बजे एवं द्वितीय पाली के सेक्टर मजिस्ट्रेट दोपहर 12ः00 बजे कोषागार से प्राप्त करेगें एवं परीक्षा आरम्भ होने के नियत समय से 1 घण्टा पूर्व उक्त गोपनीय पैकेट्स परीक्षा केन्द्रों पर पहुँचायेगें तथा अपने परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया कि परीक्षा तिथि को परीक्षा केन्द्र पर प्रातः 06.00 बजे तक प्रत्येक दशा में पहुंचना सुनिश्चित करेंगें तथा परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने से परीक्षा की समाप्ति तक केन्द्र पर मौजूद रहेंगे तथा प्रश्नपत्रों के गोपनीय पैकेट्स अपनी देख रेख में खुलवायेंगे एवं प्रमाणपत्र पर अपने हस्ताक्षर करेंगे। परीक्षा केन्द्र पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा को नकल विहीन शुचितापूर्वक सम्पादित कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा की समाप्ति के उपरान्त प्रयुक्त उत्तर पत्रकों के पैकेट्स अपनी देख-रेख में सील करायेंगे तथा पैकिंग प्रमाण-पत्र पर हस्ताक्षर बनायेंगे एवं सील्ड पैकेट को सेक्टर मजिस्ट्रेट को हस्तगत करायेगें।उन्होने कहा कि केन्द्र पर्यवेक्षक/व्यवस्थापक परीक्षा को नकल विहीन, निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु उत्तरदायी होगें। सेक्टर मजिस्ट्रेट परीक्षा के दौरान आवंटित परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमणशील रहकर परीक्षा की शुचिता को बनाये रखेगें। उन्होने कहा कि जनपद में धारा 163 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 पूर्व से ही प्रवृत्त है, जिसके दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों के आस-पास 200 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी केन्द्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक, परीक्षार्थी व ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश नहीं करेगा तथा परीक्षा तिथि को 100 मीटर की परिधि में और आवश्यकता पड़ने पर उसके बाहर भी फोटो स्टेट/कॉपियर की दुकानें बन्द रहेगीं। कोई भी व्यक्ति या परीक्षार्थी किसी भी प्रकार का शस्त्रादि लेकर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करेगा। कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र परिसर के अंदर सेलुलर/मोबाइल फोन, पेजर या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु लेकर प्रवेश नहीं करेगा। परीक्षा केन्द्र के आस-पास ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग तथा परीक्षा परिसर में मोबाईल फोन तथा परीक्षा अवधि में पी०सी०ओ०, फैक्स व इन्टरनेट या अन्य कोई इलेक्ट्रॉनिक वस्तु का संचालन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने निर्देश दिया कि परीक्षा व्यवस्था से जुड़े समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण पूर्ण मनोयोग से सत्यनिष्ठापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी कार्मिक की शिथिलता से उत्पन्न होने वाली समस्या के लिये भारतीय न्याय सहिता-2023 तथा उ०प्र० सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिया कि सभी केन्द्र व्यवस्थापकों से समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार स्टाफ, कक्ष निरीक्षक व आधार भूत सुविधायें यथा बिजली, पानी, जनरेटर इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होने कहा कि परीक्षा दिवस के दो दिन पूर्व जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों की सूची की होर्डिंग रोडवेज, रेलवे स्टेशन, प्रमुख चौराहों पर लगवायी जाये, जिसमें परीक्षा केन्द्रों से सम्बन्धित रूटचार्ट, प्रमुख स्थानों से परीक्षा केन्द्रों की दूरी, होटल/ सराय आदि का स्पष्ट रूप से उल्लेख हो। उन्होने जिला विद्यालय निरीक्षक/प्रभारी परीक्षा कन्ट्रोल रूम को निर्देश दिया कि परीक्षा तिथि को प्रातः 04ः00 बजे तक प्रत्येक दशा में पहुंचकर जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ के कार्यालय में स्थापित परीक्षा कन्ट्रोल रूम के दूरभाष सं0-05462-297477 को क्रियाशील रखते हुए संबंधित कर्मचारी को निर्देशित करें, कि परीक्षा में लगे सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी पर उपस्थिति एवं अन्य प्राप्त शिकायतों को पंजीकृत करेंगे तथा किसी भी स्थिति को अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन आजमगढ़, मो० नं0-9454417922 एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ मो0नं0-9454453757 पर प्रत्येक घन्टे सूचना उपलब्ध करायेंगे।अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों के आसपास एम्बुलेंस की तैनाती सुनिश्चित करें।अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 02 पुरुष एवं 02 महिला पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गई है। प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 2-2 पुलिस आरक्षी लगाए गए हैं। उन्होने बताया कि परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के पर्याप्त संख्या मे पुलिस बल लगाए गए है।बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार, एसीएमओ सहित समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।

