आजमगढ़ में उद्योग बन्धु बैठक: रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य घोषित
Udyog Bandhu meeting: Registration on Rojgar Sangam portal declared mandatory

आजमगढ़ 02 दिसम्बर– सहायक निदेशक सेवायोजन राममूर्ति ने बताया है कि दिनांक- 28 नवम्बर 2025 को जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में आहूत जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्वरोजगार बन्धु की बैठक में दिये गये निर्देशों के क्रम एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नवगठित रोजगार मिशन के शासनादेश के अन्तर्गत जिले के सभी उद्योगों का पंजीकरण इम्प्लायर के रूप में तथा सभी बेरोजगारों को जॉबसीकर के रूप में सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीकृत होना अनिवार्य कर दिया गया है।क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, आजमगढ़ उद्योग बन्धुओं का आह्वाहन करता है कि वे पर इम्प्लायर के रूप में पंजीकृत होते हुए अपने संस्थान के लिए कामगारों की भर्ती आनलाईन कर सकते है, साथ ही बेरोजगारों का भी आह्वाहन करता है कि वे उपरोक्त पोर्टल पर जॉबसीकर के रूप में पंजीकरण कर इच्क्षित रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।

