Azamgarh news:तहसील, ब्लॉक एवं जिला निर्वाचन कार्यालय में निःशुल्क उपलब्ध है मतदाता सूची
Voter list is available free of cost in Tehsil, Block and District Election Office

आजमगढ़ 02 दिसम्बर– अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल विश्वकर्मा ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता दिनांक 01 नवम्बर 2025 के आधार पर गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों जो De-novo के आधार पर तैयार की गयी है, का आलेख्य प्रकाशन निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ मण्डलायुक्त, गोरखपुर द्वारा दिनांक 02 दिसम्बर 2025 को कर दिया गया है। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम 1960 के नियम 12 के अन्तर्गत 02 दिसम्बर 2025 से 16 दिसम्बर 2025 तक दावे/आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। तदोपरान्त गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का अन्तिम प्रकाशन दिनांक-06 जनवरी 2025 को किया जायेगा। आलेख्य प्रकाशित निर्वाचक नामावली प्रकाशन अवधि में सम्बन्धित मतदेय स्थल (तहसील एवं ब्लॉक कार्यालय) एवं जिला निर्वाचन कार्यालय, आजमगढ़ में जन सामान्य के निःशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेंगी।

