Azamgarh News: ट्रक से एक्सीडेंट करने वाला गिरफ्तार

आजमगढ़ 02 दिसम्बर:तरवां थाने ने पुलिस ने ट्रक से एक्सीडेंट करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,थाना तरवां पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 324/2025 धारा 281, 106(1) BNS से सम्बन्धित गंभीर सड़क दुर्घटना के प्रकरण में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा एक ट्रक (UP67AT1327) बरामद किया गया।वादी सीताराम यादव पुत्र लालू यादव निवासी उँचहुआ थाना तरवां द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार दिनांक 01.12.2025 को सुबह 06:20 बजे उनका पुत्र रोहित यादव (उम्र लगभग 22 वर्ष) शौच हेतु जा रहा था।
उसी समय ट्रक संख्या UP67AT1327 जो रासेपुर की ओर जा रहा था, चालक द्वारा तेज रफ्तार व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए रोहित यादव पर चढ़ा दिया, जिससे उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।
तहरीर के आधार पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 रमेश सिंह द्वारा की जा रही है। मंगलवार को उ0नि0 रमेश सिंह द्वारा घटनास्थल पर की गई पूछताछ के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक UP67AT1327 उँचहुआ पुल से लगभग 2 किमी रासेपुर की ओर खड़ा है।थोड़ी देर बाद एक व्यक्ति वहाँ पहुंचा और स्वयं को ट्रक चालक बताते हुए कहा कि दुर्घटना के बाद भीड़ के भय से वह वाहन छोड़कर दूर से निगरानी कर रहा था।सुनील यादव पुत्र स्वर्गीय केदार यादव, निवासी ग्राम मिर्जापुर, थाना सैदपुर, जनपद गाज़ीपुर, उम्र–36 वर्ष।
अभियुक्त को समय 19:00 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया तथा घटना में प्रयुक्त ट्रक UP67ATXXXX को कब्जे में लेकर थाना तरवां लाया गया।



