Azamgarh News: ग्राम समाज की जमीन पर बिना मान्यता चल रहा विद्यालय, बीएसए ने की मान्यता रद्द—फिर भी जारी हैं कक्षाएं; प्रशासन की कार्यवाही पर उठे सवाल

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आज़मगढ़ जनपद के मार्टिनगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय मोहन में संचालित एक विद्यालय प्रशासनिक उदासीनता की वजह से चर्चाओं में है। विद्यालय के पास केवल कक्षा 1 से 5 तक की मान्यता प्राप्त है, लेकिन विद्यालय संचालक वर्षों से कक्षा 12 तक पढ़ाई चला रहा था। इस प्रकरण की शिकायत किसी व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज कराई गई, जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को निर्देशित किया। बीएसए के आदेश पर खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा की गई जांच में बड़े खुलासे हुए। जांच में पाया गया कि विद्यालय केवल कक्षा 1 से 5 तक मान्यता प्राप्त होने के बावजूद कक्षा 12 तक कक्षाएं संचालित कर रहा था। इतना ही नहीं, जिस भूमि पर विद्यालय निर्मित है, वह ग्राम समाज की जमीन है, जिस पर बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निजी निर्माण गैरकानूनी है। जांच रिपोर्ट के आधार पर बीएसए ने विद्यालय की मान्यता तुरंत प्रभाव से रद्द करते हुए जुर्माना भी लगाया। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी को विद्यालय बंद कराने का निर्देश दिया गया। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासनिक आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए विद्यालय अब भी बिना रुकावट संचालित हो रहा है। इससे विभागीय कार्यप्रणाली पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि विभाग ईमानदारी से कार्रवाई करे तो बिना मान्यता का कोई विद्यालय एक भी दिन संचालित नहीं हो सकता। लेकिन इस मामले में कार्रवाई कागजों में ही सीमित दिख रही है। विद्यालय संचालक बेखौफ संस्था चला रहा है, जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ हो रहा है।क्षेत्रवासियों ने शासन एवं जिला प्रशासन से इस मामले में तत्काल प्रभाव से हस्तक्षेप करने और बिना मान्यता के चल रहे सभी विद्यालयों को बंद कराने की मांग की है, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ समझौता न हो और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रह सके। प्रशासनिक ढिलाई और नियमों के उल्लंघन का यह मामला अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।


