Azamgarh news:नेहरू युवा केंद्र के नेतृत्व में शहीद दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर /आजमगढ़।नेहरू युवा केंद्र आजमगढ़ के तत्वाधान में ग्रामीण बालिका विद्यालय रानीपुर रजमो बिंद्रा बाजार में शहीद दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के व्यवस्थापक विनोद यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ राजेश कुमार. विभागाध्यक्ष बीएड विभाग ने कहा कि शहीद दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य उनके द्वारा किए गए बलिदानों को याद करना है । युवाओं में राष्ट्र प्रेम की भावना करना है, उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि वे अपने अच्छे आचरण, संस्कार से जीवन की शुरुआत करें और कड़ी मेहनत कर परिवार ,समाज और देश का नाम रोशन करें।विशिष्ट अतिथि प्रधान प्रेमचंद जैसवार कहाकि वीर शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है ।समाजसेवी रामअवतार स्नेही ने राष्ट्र व समाज में योगदान देने के लिए युवाओं में जोश पैदा किया और कहाकि आज वीर शहीदों को नमन करने का दिन है ।विद्यालय व्यवस्थापक विनोद यादव ने कहा कि छात्राएं अच्छी शिक्षा ग्रहण करें राष्ट्र के प्रति समर्पित रहे इस अवसर पर मुख्य रूप से अशोक विश्वकर्मा,डॉ राजेश कुमार,नैयर आजम, श्यामदेव सिंह,मंजीत कुमार निषाद,पुष्टम सिंह ,अनीता मद्धेशिया आदि लोग उपस्थित थे।