नदी में मछली मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद, युवक को मारी गोली, मचा हड़कंप

In Jaunpur, near Chitrasari village of Baksha police station area, a fight broke out at around 11 am on Wednesday morning amid a dispute over fishing on the banks of the Sai river. During this one side shot the other side जौनपुर में बक्शा थाना क्षेत्र के चितरसारी गांव के पास सई नदी के किनारे मछली मारने को लेकर हुए विवाद के बीच बुधवार सुबह करीब 11 बजे मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को गोली मार दी। इस घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। परिवार के लेाग घायल को बक्शा सीएचसी ले गए, जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार, गांव के कुछ युवक सई नदी में मछली मारने गए थे। इसी दौरान दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट होने लगी। जब तक अन्य साथी विवाद को सुलझाते तब तक एक युवक ने तमंचे से फायरिंग कर दी। गोली पट्टीराव थाना बक्शा निवासी अखिलेश निषाद(26) के कमर के पास लगी। गोली लगते ही वह गिर गया। तब तक आरोपी युवक फरार हो गया। वहां मौजूद अन्य साथियों व परिजनों ने अखिलेश को सीएचसी बक्शा में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस मामले में तीन नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।Seeing the serious condition, the doctors referred him to the district hospital. In this case, a complaint has been given against three named people.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button