Gazipur News :सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
Gazipur today news
Gazipur News :सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
भूड़कुड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई से संभावित तनाव टला
जखनिया, गाज़ीपुर। सोशल मीडिया पर जातीय वैमनस्य फैलाने की कोशिश कर रहे एक युवक को भूड़कुड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल श्याम जी यादव ने बताया कि आरोपी ने एक विवादित वीडियो वायरल कर दो जातियों की भावनाएं आहत करने और आपसी तनाव पैदा करने का प्रयास किया था।
मामला सामने आते ही थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद सिंह ने टीम के साथ छापेमारी कर आरोपी दीपक राव, निवासी रामपुर बलभद्र, को उसके गांव से हिरासत में ले लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए वीडियो प्रसारण से उत्पन्न संभावित तनाव को समय रहते नियंत्रित कर दिया।
कोतवाल श्याम जी यादव ने कहा कि
“सोशल मीडिया पर किसी भी जाति, समुदाय या समूह की भावना आहत करने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
पुलिस की इस तत्परता से क्षेत्र में संभावित अशांति टल गई



