Gazipur News :चकफरीद में दो बाइकों की भिड़ंत: एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल
Gazipur today news
Gazipur News :चकफरीद में दो बाइकों की भिड़ंत: एक युवक की मौत, तीन गंभीर घायल
बहरियाबाद। बहरियाबाद–गाजीपुर मार्ग पर चकफरीद गांव के पास बुधवार की रात दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर और दो को गाजीपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया।
चकफरीद निवासी बुद्धू सोनकर का नाती मोलू सोनकर (18) रात में बाइक से घर से निकला था। कुछ ही दूर आगे बढ़ते ही सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। दूसरी बाइक पर चालक सहित तीन युवक सवार थे। हादसे के बाद सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैदपुर पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने बाइक चालक रोहित राजभर (25) को मृत घोषित कर दिया।
गंभीर रूप से घायल दो अन्य युवकों को गाजीपुर रेफर किया गया जबकि घायल मोलू को परिजन ट्रॉमा सेंटर वाराणसी ले गए, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
मृतक रोहित राजभर भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के अहियाई गांव निवासी रामकृत राजभर का ज्येष्ठ पुत्र था। वह बाइक मैकेनिक का काम करता था। दो भाइयों में बड़ा रोहित पिछले वर्ष 8 मई को विवाह बंधन में बंधा था। घटना के बाद उसकी पत्नी लक्ष्मीना का रो-रोकर बुरा हाल है।
रोहित की बाइक पर सवार घायल युवक दीपक राजभर (22) पुत्र बैजनाथ राजभर तथा अर्जुन राजभर पुत्र श्यामलाल राजभर, दोनों मधुवन (मलिकपुरा) गांव के निवासी हैं।
थानाध्यक्ष कृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में रोहित व अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुए थे। रोहित को सैदपुर सीएचसी में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



