Deoria news:बरहज बीआरसी पर मीना मंच का दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
Deoria today news
बरहज बी आर सी पर मीना मंच का दो दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन
देवरिया।
ब्लॉक संसाधन केंद्र बरहज में शुक्रवार को मीना मंच का दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हुआ। समापन सभा को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी बरहज राजेश कुमार यादव ने कहा कि बेसिक शिक्षा के सभी परिषदीय विद्यालयों में मीना मंच का गठन किया गया है। जो छात्राओं को शिक्षा से जोड़ता है लिंग आधारित भेदभाव के प्रति सजग करता है इस मंच के माध्यम से छात्राएं अपनी बात खुलकर कह पाती हैं ।इस कार्यशाला में विकासखंड के प्रत्येक उच्च प्राथमिक विद्यालय और कस्तूरबा गांधी विद्यालय से एक-एक शिक्षक ने प्रतिभा किया प्रशिक्षक प्रियंका राय और नीलम सिंह ने प्रतिभागियों को मीना मंच के महत्व पोषण स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और शिक्षकों को आत्मरक्षा के तरीकों और महिला हेल्पलाइन जैसी सेवाओं के बारे में भी जागरूक किया गया प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक विद्यालय में मीना मंच का गठन करने के लिए प्रेरित करना था। मंच के माध्यम से किशोर किशोरियों को शिक्षकों के मार्गदर्शन में बाल अधिकार पोषण आत्म सम्मान आत्मविश्वास स्वास्थ्य शिक्षा विद्यालय सुरक्षा जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया। इस दौरान उमेश चंद संजीव दुबे राजवंत सिंह विजय खरवार हेमंत शुक्ला प्रीति सैनी ओम प्रकाश अकेला वरुणा सिंह सुगंती देवी सीमा पांडे दीपिका गुप्ता श्वेता राय गीता मिश्रा बेबी सोनकर सत्येंद्र कुमार पांडे सुनीता सिंह पूनम देवी रिंकू यादव साधना शुक्ला आदि शिक्षक मौजूद रहे।


