Deoria accident:पिकअप ने , मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरा घायल
Pickup collides with motorcyclist, one dead, another injured
देवरिया।सलेमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार सफाईकर्मी जितेंद्र यादव (40) की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में उनके साथी हरिकेश यादव (32) गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उर्दीली गांव के समीप हुई।
मृतक जितेंद्र यादव धनौती लाला, सलेमपुर के मूल निवासी थे और भागलपुर ब्लॉक के छीतूपुर में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। घायल हरिकेश यादव भी धनौती लाला के ही निवासी हैं।
जितेंद्र यादव और हरिकेश यादव मोटरसाइकिल से सलेमपुर से अपने घर लौट रहे थे। उर्दीली गांव के निकट पहुंचने पर पीछे से आ रही एक अज्ञात पिकअप ने उनकी , मोटरसाइकिल को तेज रफ्तार से ठोकर मार दी।


