Deoria news, स्स्थ् केंद्र पर शीघ्र शुरू की जाए प्रसव की सुविधा

Deoria today news

स्वास्थ्य केंद्र शीघ्र शुरु की जाए प्रसव की सुविधा:सीएमओ

-सीएमओ ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाजपुर का किया निरीक्षण
देवरिया,
सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाजपुर पहुंचकर वहां आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले में मिल रही विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लिया। सीएमओ ने निर्देश दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शीघ्र प्रसव कराने की व्यवस्था कराई जाए। जन स्वास्थ्य शासन की प्राथमिकता है, इसके प्रति कोई भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
सीएमओ डॉ गुप्ता ने नियमित टीकाकरण, मातृ शिशु स्वास्थ्य व पोषण कार्यक्रमों और राष्ट्रीय कार्यक्रमों की स्थिति की भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार करते हुए उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। इस बात पर जोर दिया कि अभियानों और कार्यक्रमों को समन्वित प्रयासों से सुदृढ़ बनाया जाए। उन्होंने मेले में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी ली और मरीजों से फीडबैक भी लिया। इसके बाद सीएमओ ने छाया ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस वीएचएसएनडी) पर आवश्यक उपकरणों व दवाओं और बच्चों के वजन की जांच की व्यवस्था उपलब्ध रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सभी उपलब्ध सेवाएं दी जाएं। संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिया जाए और उच्च जोखिम गर्भावस्था की पहचान कर प्रबंधन पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया।
इस मौके पर डीएमएचसी विश्वनाथ मल्ल, राय कमलेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button