Deoria news:390 दिन बीत जाने के बाद भी नहीं पकड़े गए चंद्रावती के हत्यारे
Deoria today news
390 दिन, बीतने के बाद भी नहीं पकड़े गए चंद्रावती के हत्यारे।
देवरिया
अरुण कुमार सिंह गुड्डू नगर पंचायत लार, पिपरा वार्ड निवासी पूर्व जिला महामंत्री हिंदू युवा वाहिनी जनपद देवरिया ने कहां की
390 दिन ( एक साल ) बीत गये नहीं पकड़े गए चंद्रावती देवी के हत्यारे
आज तक थाना लार क्षेत्र में हत्या व गोलीकांड का नहीं हो सका खुलासा
इन अपराधियों को आकाश ले गई या पाताल में समा गए
उस समय के पुलिस अधीक्षक देवरिया के समय जिले में बढ़ते अपराध के चलते जनता में भारी आक्रोश व दबाव के कारण उस समय लार के इंस्पेक्टर कपिल देव चौधरी को 13 नवम्बर की रात में हीं हटा दिया गया और विवेचना कपिल देव चौधरी ही महीनो तक करते रहे फिर भी अपराधी तक जनपद देवरिया की पुलिस आज तक नहीं पहुंच पाई
आप सबको याद होगा शायद 2015 की घटना है खेमादेई बंधे पर लगभग 22 वर्ष की युवती की लाश मिली थी आज तक उसका कोई खुलासा नहीं हुआ
रामनगर से आगे खेत में एक ब्लाइंड मर्डर हुआ व्यक्ति को जला दिया गया था उसका भी नहीं हो सका खुलासा
लार के गांधी मार्किट में रात 9 बजे के आस पास एक मौलवी के जांग पर गोली लगी उसका भी ना हो सका खुलासा
2016 लार के पुरम मोहल्ला में अरमान मलिक नामक लड़के को गोली लगी उसका भी आज तक नहीं हो सका खुलासा
सुनील यादव प्रधान मटियारा जगदीश की हत्या का आज तक नहीं हो सका खुलासा
सुशील मद्धेशिया चनुकी मोड़ लार के लड़के को सुतावर के पास गोली मारी गई फर्जी लोगों को भेजा गया जेल
लार के ही यूसुफ रोड निवासी रहमान नामक लड़के की सुतावर से कौशड मार्ग पर गला रेत कर निर्मम हत्या की गई उसका भी आज तक नहीं हो सका खुलासा
राहुल हत्याकांड थाने से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बरडीहा रोड ईट भट्ठे के पास का भी नहीं हुआ खुलासा
थाना लार के कुंडावल तारा पुलिया के नीचे मांस की थैलियां का मिलना इस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई
13 नवंबर 2024 दिन में करीब 11:00 के आसपास नगर पंचायत लार के शास्त्री नगर वार्ड निवासी घनश्याम गुप्ता की पत्नी चंद्रावती देवी की निर्मम हत्या व डकैती का आज 390 दिन बीत जाने के बाद भी आरोपियों का कोई अता-पता नहीं लगा सकी जिला प्रशासन की सारी टीम अब तो ऐसा प्रतीत होता है कि पूर्व में हुए अपराध की तरह चंद्रावती देवी हत्याकांड भी ठंडे बस्ते में चला गया
हम अनेकों बार सोशल मीडिया के माध्यम से इन सारे अपराधों को उठाते आ रहे हैं जिला प्रशासन से मैं मांग करता हूं इन सब अपराधों का जल्द से जल्द खुलासा किया जाए
अपराधी कोई भी हो बचने ना पाए और निर्दोष कोई फ़सने न पाए।



