Deoria news:नीलकंठ महादेव मंदिर के महंत मुन्ना दास का हुआ निधन मंदिर परिसर में दी गई समाधि
Deoria today news
नीलकंठ महादेव मंदिर के महंत मुन्ना दास का हुआ निधन
मंदिर परिसर में दी गई समाधि।
श्रद्धालुओं ने अश्रुपूरित दी अंतिम विदाई
देवरिया।
बरहज नगर के अति प्राचीन नीलकंठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर मुन्ना दास का देर रात निधन हो जाने के बाद आज उन्हें मंदिर परिसर में ही समाधि दी गई नीलकंठ महादेव मंदिर के महंत मुन्ना दास की मृत्यु की खबर सुबह होते ही जंगल की आज की तरह से फैल गई नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु मंदिर परिसर में उमड़ गए और महंत मुन्ना दास के अंतिम दर्शन कर उनके शव यात्रा में, हजारों की संख्या में नर नारी उपस्थित हुए पूरे विधि विधान से वैदिक मंत्रों के बीच, अंतिम संस्कार कर बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण के लिए शव यात्रा निकाली गई नीलकंठ मंदिर से होते हुए बरहज मुख्य चौराहा, रूद्रपुर टैक्सी स्टैंड, सरयू तट ,एवं रेलवे तिराहा होते हुए पुनः यात्रा, नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंची जहां उन्हें समाधि दी गई जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल, समाजसेवी श्यामसुंदर जयसवाल, अनंत पीठ आश्रम बरहज के पीठाधीश्वर आजनेयदास जी महाराज, प्रदीप गुप्ता, अशोक सोनकर ,जितेंद्र भारत ,अमरेंद्र गुप्ता ,अभया नंद तिवारी, अमित जायसवाल ,नथुनी प्रसाद, मनोज गुप्ता, सरोज गुप्ता ,रतन वर्मा, नीलकंठ महादेव मंदिर के प्रबंध समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य सहित हजारों की संख्या में समाधि स्थल पर उपस्थित रहे।



