मऊ पुलिस ने युवक को अवैध तमंचा एवं चोरी के टायरों के साथ गिरफ्तार कर किया चालान
Mau today news :Mau police arrested a youth with an illegal pistol and stolen tyres and issued a challan.
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के कारीशाथ मोड़ से एक युवक को एक अदद तमंचा कारतूस, चोरी के 5मोटर साइकिल टायर के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में न्यायालय को चालान कर दिया। बरामद टायर नदवासराय बाजार से चोरी हुए दुकान के है। गिरफ्तार युवक की पहचान रसलपुर निवासी रोशन यादव के रूप में हुई।
एसपी इलामारनजी के निर्देश पर कोतवाल प्रमेन्द्रकुमारसिंह के नेतृत्व में घोसी पुलिस टीम के एसआई मदन गुप्ता, रवि कुमार, एचसी विमलेश सिंह,आरक्षी राकेश सिंह, दिनेश यादव, आदि को गस्त के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र के कारीसाथ मोड़ पर एक युवक अवैध तमंचा के साथ मोटर साइकिल के साथ खड़ा हो कर किसी के इंतजार में है। इस पर पुलिस टीम कारीसाथ मोड़ पर पहुंच कर जब युवक को पकड़ कर उसकी तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक अवैध तमंचा, कारतूस के साथ मोटर साइकिल पर बाघी गए 5 मोटर साइकिल टायर एवं दो मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ में उसने सितंबर के पहले सप्ताह में नदवासराय पुलिस चौकी के पास से ऑटोमोबाइल की दुकान से चोरी हुए टायरों का होना बताया। पुलिस टीम ने रोशन यादव को हिरासत में लेकर कोतवाली लाकर अन्य जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित धाराओं में चालान कर दिया।



