बुरहानपुर:मध्यरात्रि में 112 डायल ने की संकट में पत्रकारों की मदद
रिपोर्ट:रुपेश वर्मा
मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले से कुछ पत्रकार आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की बैठक के लिए प्राइवेट वाहन से मुंबई जा रहे थे । अचानक जलगांव जिलें के भड़गांव के पास सड़क खराब होने के कारण सुनसान जगह पर करीब रात्रि में 1.30 बजे वाहन का चेंबर टूट गया जिससे रात्रि में किसी भी प्रकार की किसी से कोई मदद नहीं मिली जब डायल 112 किया गया तो मध्यरात्रि में जलगांव पुलिस द्वारा संकट के समय में बहुत मदद की गई । जलगांव पुलिस 112 में कार्यरत जवान पांडुरंग सोनवने (सह. उप. निरीक्षक), एवं चालक संभाजी पाटिल ने पत्रकारों की बहुत मदद की वाहन को रात्रि में पास गांव के गैरेज में ले जाकर पत्रकारों को ठहरने की भी व्यवस्था में भी मदद की । पत्रकारों ने महाराष्ट्र पुलिस का हृदय से धन्यवाद कर इस कार्य के लिए सेल्यूट किया । पत्रकारों में राहुल खंडेराव (सचिव एवं संभाग प्रभारी इजा. इंदौर मध्यप्रदेश), रूपेश वर्मा (जिला अध्यक्ष इजा. बुरहानपुर मध्यप्रदेश ), राहुल पवार (सचिव इजा. बुरहानपुर मध्यप्रदेश )निलेश पवार (सदस्य इजा. बुरहानपुर मध्यप्रदेश )मौजूद थे।