Gazipur News :राजकीय हाई स्कूल सदरजहांपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
Gazipur today news
Gazipur News :राजकीय हाई स्कूल सदरजहांपुर में धूमधाम से संपन्न हुआ वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह
जखनिया, गाजीपुर।
जखनियां तहसील अंतर्गत राजकीय हाई स्कूल सदरजहांपुर में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि किसान पीजी कॉलेज के संस्थापक भुल्लन सिंह रहे। उन्होंने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और शिक्षा के प्रसार हेतु आशीर्वाद प्रदान किया।
मुख्य अतिथि भुल्लन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य होते हैं। छोटे-छोटे विद्यालयों से शिक्षा प्राप्त कर बच्चे आज वैज्ञानिक बनकर देश की सेवा कर रहे हैं। मेहनत, लगन और परिश्रम से पढ़ाई करने वाला विद्यार्थी जीवन में ऊँचाइयों को छूता है। उन्होंने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए पौधारोपण करने की अपील की, जिससे प्रकृति को नई दिशा और मानव जीवन को नई ऊर्जा मिले। साथ ही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों एवं विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्य श्वेता सिंह ने मुख्य व विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत-सम्मान किया। समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित अतिथियों व ग्रामीणों का मन मोह लिया, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की।
प्रधानाचार्य श्वेता सिंह ने कहा कि विद्यालय का निरंतर प्रयास रहता है कि प्रत्येक विद्यार्थी शिक्षा के माध्यम से जीवन में सफलता प्राप्त करे और क्षेत्र व देश का नाम रोशन करे। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर सुनैना भारती, रेखा, प्रतिभा यादव, शिवनाथ राम, शक्ति कुमार यादव, तिलकधारी भारती, अजीत कुमार गौतम, रामानुज सिंह, रामकुमार मौर्य, कमलेश यादव सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवनाथ राम द्वारा किया गया।



