नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हुई

[ad_1]

नई दिल्ली, 16 फरवरी (आईएएनएस)। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद में यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर पहुंची, इसी दौरान ये घटना हो गई।

महाकुंभ जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की कोशिश कर रहे यात्रियों की संख्या में भारी वृद्धि हो गई, जिसके कारण भीड़भाड़ और अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई। इसी दौरान भगदड़ मच गई।

अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मृतकों की पहचान हो चुकी है। दो लोगों की पहचान अभी भी नहीं हो पाई है। मृतकों में कम से कम तीन बच्चे भी शामिल हैं।

स्थिति तब और बिगड़ गई जब यात्रियों की अचानक भीड़ और देरी के कारण भगदड़ मच गई। चिकित्साकर्मी और पुलिस समेत आपातकालीन प्रतिक्रिया दल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। घायल यात्रियों को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।

डीसीपी (रेलवे) केपीएस मल्होत्रा ​​ने बताया कि भगदड़ का मुख्य कारण दो ट्रेनों की देरी होने के कारण यात्रियों की संख्या में वृद्धि होना था।

डीसीपी ने कहा, “असल में, एक समय पर ट्रेन देरी से चल रही थी और इसके अलावा लोगों ने प्रयागराज के लिए अतिरिक्त टिकट भी खरीद रखे थे। हमने भीड़ का आकलन किया था और मैं उस समय को समझा रहा हूं, जो लगभग 10 मिनट का था।”

अधिकारी भगदड़ के कारण की जांच कर रहे हैं। आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े उपाय लागू कर दिए गए हैं।

–आईएएनएस

एफजेड/

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button