Deoria news: पुलिस चौकी मझौली राज के इंचार्ज को निलंबित कर दिए जांच के आदेश
Deoria today news
चौकी मझौली राज के इंचार्ज को निलंबित कर दिए जांच केआदेश।
देवरिया।
जनपद के मझौली राज उपनगर में भगड़ा भवानी मंदिर के निकट पशु से लदे हुए बोलोरो ने बाइक सवार को ठोकर मार दिया जिससे बाइक सवार सौरभ चौबे की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया घायल को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज देवरिया भर्ती कराया गया हादसे के बाद पुलिस तस्करों की तलाश में जुड़ गई पशु से भरे हुए वहां को पुलिस ने बरामद करते हुए एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है इस घटना के बाद चौकी प्रभारी मझौली राज रंजय कुमार को पुलिस अधीक्षक देवरिया संजीव सुमन ने तत्काल निलंबित कर जांच के आदेश दिए।



