Azamgarh:प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद,अजमतगढ़ व जीयनपुर नगर पंचायत में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चुनाव,सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था
रिपोर्ट:राकेश श्रीवास्तव
Azamgarh:प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में बंद,अजमतगढ़ व जीयनपुर नगर पंचायत में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चुनाव,सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था,नगर निकाय चुनाव 2023 में आज के दिन चुनाव कार्यक्रम सुबह 7:00 बजे से शुरू होकर शाम को 6:00 बजे तक चलता रहाI पोलिंग पार्टियां अपने नियत समय से कल ही अपने-अपने पोलिंग स्टेशनों पर पहुंच चुकी थीl चुनाव अपने नियत समय सुबह 7:00 बजे शुरू हुआ उस समय तक को पोलिंग स्टेशनों पर मतदाताओं की कतार लगना शुरू हुई जो देर शाम तक लगी रही और वोट पड़ता रहाl अजमतगढ़ नगर पंचायत में कुल 3 बूथ बनाए गए थे तो जीयनपुर नगर पंचायत में कुल 4 बूथ पर चुनाव हुआ
मतदाताओं ने अपने अपने पसंदीदा प्रत्याशियों को जमकर वोट डाले l इस चिलचिलाती धूप में भी वोटरों का उत्साह बना रहा और दिन भर चुनाव में वोट करते रहे l जिन वोटरों का बूथ दूर था वह लोग अपने साधन से कुछ प्रत्याशियों के साधन से भी वोटर बूथ तक पहुंचाए गए और सब अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने नए अध्यक्ष व सभासद का भाग्य मत बेटियों में बंद कर दिए l जो मोटर अपने से चलकर आए वह ठीक जो नहीं विकल्प आने वाले थे उनको वोट डालने के लिए लाया गया था l मतदाताओं ने तो अपना काम कर दिया अब देखना है कि इसके सिर पर ताज बनता है यह 13 तारीख को पता चलेगाl