Deoria news, भा क पा/ राष्ट्रीय क्षमता दल के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त रूप से एसडीएम को दिया ज्ञापन

Deoria today news

भा क पा/राष्ट्रीय समानता दल के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को दिया ज्ञापन
देवरिया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवं राष्ट्रीय समानता दल के कार्यकर्ताओं ने आज दोपहर मे लगभग1बजे के के आसपास उप जिलिधिकारी को ज्ञापन देते हुए कहा कि कि जनपद में 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र है लेकिन अधिकांशत केंद्रो पर चिकित्सक एवं जांच की कमी के कारण हजारों रोगियों को प्रतिदिन निजी अस्पताल में महंगा इलाज कराना पड़ता है कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से सभी सीएचसी पर डाक्टर एवं जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की जिला सचिव अरविंद कुशवाहा ने कहा कि सरकार की तरफ से लोगों को उपचार के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है लेकिन ज्यादातर चिकित्सक और कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर समय से नहीं आते हैं। जिससे प्रतिदिन सैकड़ो रोगी बाहर से दावा करने के लिए मजबूर हैं।
खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश सचिव विनोद सिंह ने कहा कि सरकार घोषणा तो करती है लेकिन उसे अमल नहीं कर पाती उन्होंने खोड़ा स्थित अस्पताल की दशा की, चर्चा करते हुए कहा कि यहां पर चिकित्सक नियुक्त किए गए हैं लेकिन वार्ड बाय अस्पताल में रोगियों का उपचार करते हैं उसके बाद भी उनकी उपस्थिति बन जाती है विभागीय के अधिकारियों की बिना सामंजस्य के ऐसा कार्य संभव नहीं है। उन्होंने कहाँ कि सरकार के घोषणा के अनुसार प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्त्री रोग विशेषज्ञ, फिजिशियन, बाल रोग विशेषज्ञ एवं एक सर्जन की उपस्थिति अनिवार्य है अस्पताल पर 24 घंटा प्रतिदिन सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए ।लेकिन जिस अस्पताल पर चिकित्सक उपस्थिति दें है, वह भी अस्पताल रेफर केंद्र बना दिए गए हैं। क्योंकि डॉक्टर कहते हैं कि यहां पर सुविधा का अभाव है आप मेडिकल कॉलेज चले जाइए मेडिकल कॉलेज जाते समय रोगियों की स्थिति गंभीर हो जाती है ऐसी दशा में उन्होंने सरकार से उनके दिए गए मानक के अनुसार चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग की है।
राष्ट्रीय समानता दल के प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुशवाह ने कहा कि सोनाड़ी, खोड़ा, धौला पंडित सहित अन्य जगहों पर किसी प्रकार की भौतिक सुविधा उपलब्ध नहीं है ।यदि हम लोगों की बात सरकार नहीं मानती तो हम लोग अस्पताल के सामने धरना देने का काम करेंगे।
इस अवसर पर मान सिंह, उमाशंकर, विमलेश कुमार , हरिकेश प्रताप, सुरजन, अजीत प्रताप मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button