Deoria news, मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
Deoria today news
मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिविर का हुआआयोजन।
देवरिया।
गरीब लोगों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्रामीण क्षेत्र में किया गया है। शिविर में करीब 650 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मौसमी बीमारी से बचाव की जानकारी दी गई । सभी मरीजों को निःशुल्क दवा दिया गया । उक्त बाते रविवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम परसिया चौबे में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजक श्याम सुपर मल्टी हास्पीटल सोनूघाट के चिकित्सक एमडी ड्रा सतीश यादव ने कही । उन्होने कहाकि स्वास्थ्य कैंप लगाने का मकसद है कि ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके । स्वास्थ्य शिविर में बुखार, खांसी, हर्ट की समस्या, घुटनों में दर्द सहित अन्य बीमारियों की जाँच कर उचित परामर्श दी गई । शिविर में ड़ा एस एस सिद्दकी, महिला चिकित्सक ड्रा बेवी यादव, ड्रा आदर्श कुमार, ड्रा नीरज शर्मा तथा ड्रा ओमनाथ विश्वकर्मा ने मरीजों का स्वास्थय परीक्षण किया। शूगर, बीपी सहित अन्य बीमारियों की जांच की गई । बड़ी संख्या में महिला व पुरुष मरीज शिविर में उपस्थित होकर लाभ लिए । ड़ा सतीश यादव ने बताया की सर्दी के मौसम में बीपी के मरीजों को सावधानी बरतने की जरूरत है। शिविर के व्यवस्थापक राधेश्याम यादव ने सभी के प्रति आभार प्रगट किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राजेंद्र यादव, धर्मदेव, सीताराम, मुनीब, उपेंद्रर आदि मौजूद रहे।



