Deoria news:पेट्रोल पंप पर खड़ी जीप उड़ा ले गए चोर जांच में जुटी पुलिस
Deoria today news
पेट्रोल पंप पर खड़ी जीप उडा ले गए चोर, जांच में जुटी पुलिस।
देवरिया।
जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के अंतर्गत मगर स्थित पेट्रोल पंप परिसर में महिंद्रा जीप चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है चोरी की पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है पीड़ित ने खुखुंदू थाने में आगजप्त चोरों के विरुद्ध तहरीर दर्ज कराई है सलेमपुर उपनगर के वार्ड नंबर 8 14 पश्चिम निवासी अभिकर विश्वकर्मा पुत्र त्रिगुणायक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 12 दिसंबर 2025 की रात को अपनी महिंद्रा जीप वाहन संख्या यूपी 26 ए 1713 किसान सेवा केंद्र मगहरा स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के परिसर में खड़ी किए हुए थे इसके बाद वह घर चले आए अगले दिन सुबह जब पेट्रोल पंप पहुंचे तो वाहन मौजूद नहीं था, उन्होंने आसपास अपने जब की खोजबीन की लेकिन कहीं नहीं मिला बाद में पेट्रोल पंप पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई जांच करने पर पता चला अज्ञात चोर चोरी करते हुए सांफ दिखाई दे रहे हैं चोर जीप स्टार्ट कर वहां से फरार हो गए हैं पीड़ित ने सीसीटीवी फुटेज की प्रति के साथ खुखुंदू थाने में तहरीर दी है।



