Deoria news:चोरी के अपाचे मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार
Deoria today news
चोरी के अपाची मोटरसाइकिल के साथ एक युवक गिरफ्तार।
देवरिया। जनपद के श्रीरामपुर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार युवक की पहचान अतुल सिंह उर्फ मिट्ठू सिंह पुत्र उदय सिंह गांव तितिरा
थाना मैरवा जनपद सिवान बिहार के रूप में हुई।
मिली जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को श्रीरामपुर पुलिस को धनंजय यादव पुत्र रामायण यादव ग्राम भागीरथी थाना मीरगंज जनपद गोपालगंज बिहार में बताया कि 30.7.2025 की शाम लाइन भवानी छापर बाजार में अज्ञात चोरों द्वारा उनकी मोटरसाइकिल टीवीएस अपाची रजि0बी आर29बी डी 6614 चोरी कर लिया गया था पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी पुलिस को सूचना मिली की एक युवक चोरी की मोटरसाइकिल लेकर बिहार जाने के फिराक में इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और बकुल गांव के पास युवक को मोटरसाइकिल के साथ , गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक मनीष कुमार त्रिपाठी के साथ अन्य पुलिसकर्मी रहे।



