Deoria news, हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
Deoria today news
हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
देवरिया।
देवरिया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बरियारपुर पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संजीव सुमन के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री सुनील कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सलेमपुर श्री मनोज कुमार के प्रभावी पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
थाना बरियारपुर पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 200/25, धारा 109(1), 191(1), 191(2), 190, 115(2), 351(3) बीएनएस से संबंधित हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त भोलू यादव पुत्र नर्वदेश्वर उर्फ गुच्चुक यादव, निवासी अम्बेडकरनगर वार्ड संख्या 01, भीखमपुर रोड, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, सोमवार 15 दिसंबर 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने महुआनी चौराहे पर घेराबंदी कर अभियुक्त को धर दबोचा। अभियुक्त की लंबे समय से तलाश की जा रही थी और उसकी गिरफ्तारी से मामले के शीघ्र खुलासे की उम्मीद जताई जा रही है।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को थाना लाकर आवश्यक पूछताछ की गई तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जनपद में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के लिए ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा। अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर उन्हें कानून के दायरे में लाया जाएगा।



