Mau news:नई आबकारी नीति के अनुसार होगया शराब की दुकानों का नवीनीकरण जिला आबकारी अधिकारी मो असलम
घोसी।मऊ।घोसी नगर स्थित आबकारी कार्यालय पर दुकानदारों को नई नीति की जानकारी देते जिला आबकारी अधिकारी मो असलम एवं मो अदनानखान
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव।घोसी।मऊ
घोसी।घोसी नगर स्थित आबकारी कार्यालय पर सोमवार को जिला आबकारी अधिकारी की अध्यक्षता में आबकारी दुकानदारों की बैठक हुई।जिसमें उनको नयीआबकारी नीति के विषय मे जानकारी देने के साथ जागरूक किया गया।साथ ही दुकानों से अवैध शराब, पानी मिश्रित शराब नही बिकनी चाहिए।
जिला आबकारी अधिकारी मो असलम ने कहा कि आप सभी नई नीति को जानकर उसके अनरूप कार्य करे। नए सत्र से में दुकानों का व्यवस्थापन नवीनीकरण से होगा।देशी शराब दुकानों का एमजीक्यू में 10% की वृद्धि की जाएगी ।आप सभी दी गई जानकारियां के अनुसार ही कार्य करे।दुकानों पर डिजिटल भुगतान की सुविधा जरूर करें।नियमानुसार अन्य शुल्कों में भी वृद्धि की गई है।
आबकारी निरीक्षक मो अदनान खान ने कहा कि आप सभी निर्देशो के अनुसार ही नवीनीकरण कार्य के समय जानकारी और निर्देशो का पालन करे।किसी भी दशा में अवैध शराब की बिक्री और अधिक मूल्य नहीं लिया जाय।दुकानों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।इस अवसर पर आबकारी निरीक्षक बिमलेश,नेहा यादव के साथ अंकित सिंह गांधी,शैलेंद्र जैसवाल, कृष्ण राय, संजय सिंह,प्रदीप जैसवाल, राजू, केशव यादव, आदि अनुज्ञापी उपस्थित रहे।