सोनू निगम की आवाज़ में सजा ज़ी टीवी का नया फैमिली ड्रामा ‘लक्ष्मी निवास’
35 साल के सपने और अपने घर की चाह: ‘लक्ष्मी निवास’ जल्द ज़ी टीवी पर

ज़ी टीवी के नए फैमिली ड्रामा ‘लक्ष्मी निवास’ के लिए सोनू निगम ने रिकॉर्ड किया दिल छू लेने वाला टाइटल ट्रैक
मुंबई:ज़ी टीवी अब अपना नया शो ‘लक्ष्मी निवास’ पेश करने जा रहा है। यह फैमिली ड्रामा भारत के मध्यमवर्गीय परिवारों के जज़्बातों को बड़ी खूबसूरती से दिखाता है, जहां सपने धीरे-धीरे पनपते हैं, और जिम्मेदारियां खामोशी से बढ़ती हैं। एक परिवार की सबसे बड़ी ख्वाहिश अक्सर एक ऐसे घर से शुरू होती है, जिसे वे अपना कह सकें। शो की कहानी लक्ष्मी (मानसी जोशी रॉय) और श्रीनिवास (राजेंद्र चावला) के सफर को दिखाती है, जिन्होंने 35 साल किराए के घर में बिताए हैं और अब भी अपने खुद के घर का सपना संजोए हुए हैं।इस कहानी को अपनेपन और जज़्बात से भर देता है शो का टाइटल ट्रैक, जिसे मशहूर गायक सोनू निगम ने अपनी सुरीली आवाज़ दी है। अपनी खास गायकी और हर गाने में जान डाल देने के लिए मशहूर सोनू निगम ने ‘लक्ष्मी निवास’ के लिए ये गाना रिकॉर्ड किया है, जो शो में जज़्बातों का एक खास रंग भर देता है। उनकी आवाज़ इस कहानी के सच्चे एहसास को और गहराई से महसूस कराती है।शो का टाइटल ट्रैक ‘लक्ष्मी निवास’, और इसके साथ रोमांटिक धुन ‘प्रियतमा’, दोनों मिलकर प्यार, इंतज़ार और उस शांत जिद को खूबसूरती से दिखाते हैं जो लक्ष्मी और श्रीनिवास की दुनिया को एक खास पहचान देते हैं।अपना अनुभव बताते हुए सोनू निगम कहते हैं, “लक्ष्मी निवास के लिए गाना मेरे लिए बेहद सुखद अनुभव रहा। मैं अक्सर ऐसा नहीं कहता, लेकिन कभी-कभी कोई ऐसी रचना मिल जाती है, जो दिल में जगह बना लेती है। ‘लक्ष्मी निवास’ का टाइटल ट्रैक भी ऐसा ही है – बहुत सरल, साफ और सच्चा। मुझे इसे गाने में बहुत मज़ा आया, साथ ही रोमांटिक गाना ‘प्रियतमा’ भी। दोनों ही गाने बेहद खूबसूरती से बनाए गए हैं और इनमें इतनी सच्चाई है कि इन्हें गाने का मज़ा खुद ही बढ़ जाता है। मुझे खुशी है कि मेरी आवाज़ इस कहानी का हिस्सा बनी, जो परिवार, रिश्तों और एक घर के सपने का जश्न मनाती है।”सोनू निगम की इस दिल छू लेने वाली प्रस्तुति के साथ ‘लक्ष्मी निवास’ दर्शकों के दिलों तक पहुंचने का वादा करता है। शो का म्यूज़िक सिर्फ कहानी का माहौल नहीं बनाता, बल्कि प्यार, उम्मीद और उस सपने का जश्न भी मनाता है, जिसे देश का हर मध्यवर्गीय परिवार अपने दिल में संजोता है – एक ऐसा घर जो साथ मिलकर बनाया जाए।रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स के निर्माण में बना ‘लक्ष्मी निवास’ जल्द आ रहा है, सिर्फ ज़ी टीवी पर।


