Azamgarh news:अर्ध विक्षिप्त व्यक्ति का पोखरी में मिला शव,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पोस्टमार्टम के लिए
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर आजमगढ़।गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो सिधारीगंज स्थित रानी सागर पोखरा में शुक्रवार की दोपहर लगभग 1:00 बजे ग्रामीणों ने एक शव देखा। सब की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों की काफी भीड़ इकट्ठा हो गई सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने जब सब को बाहर निकलवाया तो शव के बाएं हाथ पर सोनू और मोबाइल नंबर लिखा था तथा दाहिने हाथ पर पतनहा जौनपुर लिखा था। हाथ पर लिखे मोबाइल नंबर परबात करने पर उसकी पहचान सोनू यादव 35 वर्ष पुत्र बुझारत यादव निवासी पतनहा थाना सराय ख्वाजा जनपद जौनपुर के रूप में हुई। मृतक सोनू के पिता ने बताया कि 22 मार्च को दोपहर लगभग 12:00 बजे सोनू साइकिल से घर से निकला और तू घर वापस नहीं आया हम लोग उसकी काफी खोजबीन कर रहे थे लेकिन उसका कहीं पता चल नहीं रहा था। वह मानसिक रूप से विक्षिप्त था। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को पोखरे से निकालकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया।