Gazipur News : ग्राम सभा करंजी में सिद्ध पीठ हथियाराम के महंत भवानी नंदन यति का भव्य आगमन, जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र
Gazipur today news
Gazipur News : ग्राम सभा करंजी में सिद्ध पीठ हथियाराम के महंत भवानी नंदन यति का भव्य आगमन, जयकारों से गूंज उठा क्षेत्र
जखनिया (गाज़ीपुर)। भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा करंजी में उस समय आस्था और उल्लास का अद्भुत दृश्य देखने को मिला, जब सिद्ध पीठ हथियाराम के महंत पूज्य भवानी नंदन यति महाराज का भव्य आगमन हुआ। महाराज जी के स्वागत में क्षेत्रवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया।
महंत भवानी नंदन यति के आगमन पर हाथी-घोड़े, मोटरसाइकिलों और सजे-धजे काफिले के साथ भुड़कुड़ा बाजार से होते हुए ग्राम सभा तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई। ढोल-नगाड़ों की गूंज के बीच “बुढ़िया माई की जय” और “भवानी नंदन यति महाराज की जय” के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।
ग्राम सभा के हनुमान मंदिर परिसर पहुंचने पर ग्राम प्रधान अजय उर्फ चुन्ना सिंह ने महाराज जी का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके उपरांत महंत भवानी नंदन यति ने मंदिर में विधिवत पूजन-अर्चन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि, शांति और कल्याण की कामना की।
इस अवसर पर महाराज जी ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि “रामहित की परंपरा को बनाए रखने और गुरु-शिष्य की पवित्र डोर को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से मैं करंजी ग्राम सभा में आया हूं। जब तक गुरु और शिष्य का संबंध सुदृढ़ रहेगा, समाज और धर्म दोनों सुरक्षित रहेंगे।” उनके प्रवचन से श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।वही भुडकुडा कोतवाल श्याम जी यादव व थाने के पुरे स्टाफ का काफी सहयोग रहा ।
कार्यक्रम में विनोद सिंह, जनार्दन सिंह, चुन्नू सिंह, बलवंत सिंह, मुकेश सिंह, निक्की सिंह सहित अनेक गणमान्य क्षेत्रवासी एवं श्रद्धालु मौजूद रहे। महंत भवानी नंदन यति के आगमन से ग्राम सभा करंजी सहित आसपास के क्षेत्रों में भक्तिभाव और धार्मिक उत्साह का वातावरण बना रहा।



