Gazipur News: दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित, छात्रों के नवाचार ने मोहा मन
Gazipur today news
Gazipur News: दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित, छात्रों के नवाचार ने मोहा मन
गाजीपुर। दी सन साइन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जखनिया में गुरुवार को विद्यालय द्वारा भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान, कृषि, बिजली, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामाजिक जागरूकता एवं संस्कृति जैसे विषयों पर आधारित आकर्षक मॉडल और क्राफ्ट प्रस्तुत कर दर्शकों को जागरूक किया।
प्रदर्शनी का निरीक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बी.के. इंटरप्राइजेज के निदेशक श्री बी.के. सिंह ने किया। उन्होंने नर्सरी से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विज्ञान मॉडल और क्राफ्ट का अवलोकन किया तथा छात्रों की रचनात्मकता की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने कहा कि आज के बच्चे विज्ञान और डिजिटल तकनीक की ओर तेजी से अग्रसर हो रहे हैं। छात्रों द्वारा प्रस्तुत मॉडल और क्राफ्ट उनकी सृजनात्मक सोच के साथ-साथ शिक्षकों द्वारा दी जा रही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रमाण हैं।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक विपिन सिंह, उमाशंकर यादव, पीयूष सिंह, अशोक गुप्ता, प्रधानाचार्य संतोष कुमार राय, राकेश गोस्वामी, बृजेश यादव सहित विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।



