Gazipur News : कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में जूटे फरियादी, 160 शिकायतें हुईं दर्ज
Gazipur today news
Gazipur News : कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में जूटे फरियादी, 160 शिकायतें हुईं दर्ज
गाजीपुर। जनसमस्याओं के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को तहसील जखनिया में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने की। कड़ाके की ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर तहसील परिसर पहुंचे।
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान कुल 160 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद, राजस्व एवं पुलिस से संबंधित मामलों में आपसी समन्वय बनाकर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
संपूर्ण समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी जखनिया, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।



