Gazipur News :छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ी कार्रवाई: माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की संबद्धता समाप्त, छात्राएं ओम जी महाविद्यालय में स्थानांतरित
Gazipur today news
Gazipur News :छात्रवृत्ति घोटाले में बड़ी कार्रवाई: माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज की संबद्धता समाप्त, छात्राएं ओम जी महाविद्यालय में स्थानांतरित
जखनियां/गाजीपुर।
छात्रवृत्ति घोटाले के गंभीर प्रकरण में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, कुड़िला, जखनियां (गाजीपुर) की समस्त पाठ्यक्रमों की संबद्धता समाप्त कर दी गई है।
कुलसचिव द्वारा 18 दिसंबर को जारी पत्र में बताया गया कि यह कार्रवाई कार्यपरिषद की बैठक दिनांक 16.12.2025 में लिए गए निर्णय तथा माननीय कुलपति के आदेश दिनांक 17.12.2025 के अनुपालन में की गई है। आदेश के अनुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 से महाविद्यालय में संचालित सभी पाठ्यक्रमों की संबद्धता समाप्त मानी जाएगी।
साथ ही शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उक्त महाविद्यालय में प्रवेशित समस्त छात्राओं को कार्यालयीय प्रस्ताव के आधार पर निकटवर्ती ओम जी महाविद्यालय, गौरा जखनियां, गाजीपुर में स्थानांतरित किया गया है। ओम जी महाविद्यालय इन छात्राओं का प्रवेश अतिरिक्त सीट के रूप में करेगा, जो पाठ्यक्रम पूर्ण होने के साथ स्वतः समाप्त हो जाएंगी। विश्वविद्यालय ने निर्देश दिए हैं कि स्थानांतरित छात्राओं का प्रवेश, परीक्षा फॉर्म सबमिशन, परीक्षा आयोजन एवं अग्रेत्तर पठन-पाठन से संबंधित सभी कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण किए जाएं।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 एवं 2026-27 में प्रवेशित सभी छात्राओं का पठन-पाठन एवं परीक्षाएं ओम जी महाविद्यालय द्वारा ही संपन्न कराई जाएंगी। वहीं शैक्षणिक सत्र 2026-27 से माता कुसुम देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज में किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। दोनों महाविद्यालयों को आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
इस संबंध में जब महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि उनकी छवि को जानबूझकर धूमिल किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे इस मामले में हाईकोर्ट का सहारा लेंगे। उन्होंने कहा, “हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हमें न्याय न्यायपालिका से ही मिलेगा।”
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के शैक्षणिक जगत में हलचल मची हुई है।



