डीएम के निर्देश पर आजमगढ़ में बस अड्डों, गांवों व चौराहों पर अलाव जलाने का अभियान
ठंड के मद्देनज़र आजमगढ़ में रात्रिकालीन निरीक्षण, अलाव जलाने व कंबल वितरण की व्यवस्था

आजमगढ़ 22 दिसंबर– जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार बढ़ती ठण्ड के दृष्टिगत समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारियों द्वारा जनपद के रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन, रैन बसेरा, गौशाला मे रात्रि मे अलाव जलाये जाने का निरीक्षण किया जा रहा हैं।इसके साथ ही गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कम्बल का वितरण भी किया जा रहा हैं।इसी क्रम मे देर रात्रि तहसीलदार निजामाबाद द्वारा बस अड्डा सरायमीर पर, तहसीलदार फूलपुर द्वारा ग्राम पलिया माफी एवं रोडवेज चौक कस्बा फूलपुर में तथा समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं अधिशासी अधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर रात्रि के दौरान अलाव जलाए जाने एवं रैन बसेरे का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायज लिया गया।



