मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यों की माह नवंबर 2025 की मंडलीय समीक्षा बैठक की गयी आयोजित
तत्परता से छात्रवृत्ति के आवेदनों का सत्यापन सुनिश्चित करते हुए डाटा फॉरवर्ड करें- मण्डलायुक्त

आजमगढ़ 22 दिसम्बर– मंडलायुक्त विवेक की अध्यक्षता में आज मंडलायुक्त सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित विकास कार्यों की माह नवंबर 2025 की मंडलीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई।समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि संबंधित अधिकारी तत्परता से छात्रवृत्ति के आवेदनों का सत्यापन सुनिश्चित करते हुए डाटा फॉरवर्ड करें। उन्होंने तीनों जिलों के मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों मे पंजीकृत छात्रों की रैंडमली बायोमैट्रिक अटेंडेंस की चेकिंग करें। उन्होंने कहा की जिन छात्रों के छात्रवृत्ति के आवेदन रिजेक्ट किए गए हैं, उसकी विभागीय जांच अपने स्तर से करायें। उन्होंने निर्देश दिया कि उपनिदेशक समाज कल्याण तथा जिला स्तरीय अधिकारी स्वयं विद्यालयों का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का पता लगाएं। उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि गलत पंजीकरण तथा एक से अधिक स्कूलों में पंजीकरण पाया जाए, तो उनके आवेदनों को निरस्त करना सुनिश्चित करें।पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि बैंक एवं विद्युत विभाग से समन्वय स्थापित कर आवेदन कर्ताओं के लंबित आवेदनों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा करते हुए आयुक्त ने कहा कि योजना का अधिक से अधिक लाभ गरीबों को मिले, इसके लिए ब्लॉक स्तर के अधिकारियों से समन्वय कर अधिक से अधिक आवेदन कराना सुनिश्चित करें।आयुक्त ने कहा कि विद्युत बिल में सुधार हेतु आने वाले लंबित आवेदनों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि योजना का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें तथा बीमा कंपनियों से समन्वय स्थापित कर भुगतान से संबंधित लंबित प्रकरण का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी कमियों एवं तकनीकी गड़बड़ी के कारण किसी का आवेदन रिजेक्ट न किया जाए। उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिया कि स्वयं समस्त बैंकों के शाखों से समन्वय कर लंबित प्रकरण का निस्तारण करें एवं जिन शाखों में सबसे अधिक प्रकरण लंबित है, उस पर विशेष ध्यान दें।प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि विवाद वाले प्रकरणों में अधिकारी स्वयं व्यक्तिगत रुचि लेकर देखें एवं उसका निस्तारण करें।स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मंडलायुक्त ने कहा कि तीनों जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डायलिसिस को कम से कम तीन शिफ्टों में संचालित करें, ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि बायोमेडिकल उपकरणों का समुचित रखरखाव सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सीटी स्कैन मशीन प्रॉपर तरीके से संचालित रहे तथा अस्पताल में आने वाले मरीजों का सीटी स्कैन अस्पताल मे ही करें। मंडलायुक्त ने कहा कि गंभीर रूप से घायल मरीजों को सीधे जिला अस्पताल एवं ट्रामा सेंटर पर रेफर करना सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने डीएफओ को निर्देश दिया कि वृक्षारोपण के दौरान जो वृक्ष लगाए गए हैं, उसकी नियमित मॉनिटरिंग करें तथा यदि कोई वृक्ष सुख गया है, तो उसके स्थान पर दूसरा वृक्ष लगाएं। उन्होंने पीडब्ल्यूडी एवं ग्राम विकास विभाग को निर्देश दिया कि उनके द्वारा लगाए गए पौधों की देखभाल स्वयं करें। उन्होंने कहा कि मुख्य विकास अधिकारी स्वयं अपनी देखरेख में पौधों को सुरक्षित रखने के लिए सभी विभागों से समन्वय कर लगाए गए पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में लगाए गए पौधों की निगरानी बेसिक शिक्षा विभाग करें।पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि सभी गौ आश्रय स्थलों की नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें। किसी भी गौ आश्रय स्थल में ठंड के कारण किसी भी पशु की मृत्यु नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पशुओं को ठंड से बचाने के लिए तिरपाल एवं अलाव जलाना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि गौशालाओं पर विशेष ध्यान दें एवं स्वयं नियमित मॉनिटरिंग करें।निराश्रित, दिव्यांग एवं वृद्धावस्था पेंशन की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि आए हुए आवेदनों की आधार सीडिंग तत्काल करायें, कोई भी पात्र आवेदनकर्ता पेंशन योजना से वंचित नहीं रहना चाहिए तथा उनका आवेदन रिजेक्ट न करें। उन्होंने कहा कि जिनका बैंक खाता नहीं खुला है, उनका पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवायें। उन्होंने कहा कि ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर भी पात्र व्यक्तियों को पेंशन योजना का लाभ दिया जाए।ग्रामीण स्टेडियम की समीक्षा में मंडलायुक्त ने बलिया के जिला युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि जमीन चिन्हित कर तत्काल प्रस्ताव प्रेषित करें।सिल्ट सफाई की समीक्षा करते हुए मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि शत प्रतिशत नहरों की सिल्ट सफाई सुनिश्चित करें तथा इसका सत्यापन भी कराया जाए। उन्होंने कहा की नहरों से निकली हुई सिल्ट का प्रॉपर तरीके से निस्तारण कराया जाए।इसके साथ ही मंडलायुक्त ने सभी मंडल स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यालय में समय से उपस्थित हों तथा निर्धारित समय तक बैठे, फील्ड में भ्रमण हेतु दोपहर बाद ही निकले।मंडलायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि जनसुनवाई में आने वाले जन सामान्य से अच्छा व्यवहार रखें। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालय में प्राथमिक/ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की नियमित सफाई हो, शौचालय तथा बेड आदि साफ सुथरा हो। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सालयों में दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि खरीददारी में वित्तीय नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मंडलायुक्त ने सीएम युवा उद्यमी अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद टूलकिट वितरण योजना, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, कन्या सुमंगला योजना, पर्यटन विभाग, डे एनआरएलएम, सड़कों का अनुरक्षण, विद्युत ट्रांसफार्मर, दैनिक विद्युत आपूर्ति, उद्यान विभाग, नमामि गंगे आदि विभागों की समीक्षा कर समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।बैठक में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्रा, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, अपर आयुक्त, समस्त मुख्य विकास अधिकारी, संयुक्त विकास आयुक्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।



