बरदह बाजार में ठंड से राहत के लिए अलाव जलवाए गए
Bonfires were lit in Bardha Bazaar to provide relief from the cold.

विवेक तिवारी
बरदह। कड़ाके की ठंड को देखते हुए वरदह बाजार में आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से लेखपाल द्वारा अलाव जलवाने की व्यवस्था कराई गई। बाजार के प्रमुख चौराहों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव जलाए गए, जिससे राहगीरों, दुकानदारों और ठंड से प्रभावित जरूरतमंद लोगों को काफी सहूलियत मिली।स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि लगातार बढ़ रही ठंड में अलाव जलने से रात के समय बाजार में आने-जाने वालों को राहत मिल रही है। लेखपाल ने बताया कि ठंड के मौसम में जनहित को ध्यान में रखते हुए आगे भी आवश्यक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था जारी रखी जाएगी, ताकि किसी को परेशानी न हो।इस कदम से वरदह बाजार में ठंड से बचाव के प्रति प्रशासन की सक्रियता साफ दिखाई



