Azamgarh news:न्याय दिलाने ग्राम न्यायलय चला गांव की ओर

The village court moved towards the village to provide justice.

सत्येन्द्र सिंह लालगंज आजमगढ़

लालगंज/आजमगढ:जिला एवं सत्र न्यायालय आजमगढ के तत्वाधान मे ग्राम न्यायालय लालगंज द्वारा सचल न्यायलय मंगलवार को कहला सिकन्दरपुर मे चलाया गया । ग्राम न्यायालय लालगंज आजमगढ़ के न्यायाधिकारी पुनीत मोहन दास ने बताया कि दो मुकदमा चिन्हित किया गया था । जिसमे मोहम्मद तारिक बनाम अली आजम व सरकार बनाम आलोक सिंह कहला सिकन्दरपुर जो लम्बे समय से न्यायालय मे विचारीधीन था । जिसका निस्तारण सुलह समझौता के आधार पर किया गया । मुकदमे के निस्तारण मे अधिवक्ता बधुओ ने सहयोग प्रदान किया जो सराहनीय कार्य है। मौके पर उपस्थित विद्वान अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह व अधिवक्ता ए के राय एडवोकेट ने बादकारियो को समय समय पर विधिक परामर्श देने की प्रतिबद्धता जताई गयी । ग्राम न्यायालय न्यायाधीकारी पुनीत मोहन दास ने बताया कि सचल न्यायलय का उददेश्य है कि बढ़ते मुकदमो को सुलह समझौता के माध्यम से कम किया जाय। सही अर्थ मे न्याय वही है जिसमे दोनो पक्ष समझौता करके खुश हो। निर्णय थोपा जाता है। निर्णय मे दोनो पक्ष खुश नही होता है। जैसे घरेलू हिंसा , नाली का पानी आ रहा है व छोटा मोटा विवाद आदि मुकदमो की पैरवी मे बुजुर्गो , पर्दानशीनो, दिब्यागो जो किन्ही कारणो से न्यायालय नही पहुंच पाते है। मुकदमा लम्बे समय से , बीस पचीस वर्षो से चल रहा है। न्याय दिलाने के लिए न्यायालय चला गांव की ओर। वादी – प्रतिवादी गांव मे न्यायालय के सामने बात कर सकते है। जिससे मुकदमो का निस्तारण हो सकता है। समझौता कराने की कड़ी अधिवक्ता हो सकते है। ग्राम न्यायालय लालगंज न्यायाधिकारी ने कहा कि हर सचल न्यायालय मे कम से कम एक मुकदमे का निस्तारण अवश्य हो। जिससे सचल न्यायालय चलाने के आदेश का पालन हो सके । इस असवर पर जितेन्द्र सिंह एडवोकेट , सुनील कुमार , रामचन्द्र यादव ,अरविन्द कुमार राय , सन्तोष कुमार सिंह एडवोकेट, रामविजय सिंह, चन्द्र मोहन यादव एडवोकेट , संजय यादव प्रधान , श्यामकरन राम , हितेश यादव , हंसराज यादव , कृष्णा यादव , जमुना यादव , अभिषेक सिंह एस आई , पेशकार ज्वाला प्रसाद , अर्दली करुणाशंकर सिंह , कोर्ट नाजिर विजय कुमार कुशवाहा , लेखपाल अतुल यादव , ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार सहित अन्य कर्मचारी , अधिवक्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button