Azamgarh news:डीएम की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की समीक्षा बैठक की गयी आयोजित
निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गुणवत्तापूर्ण रूप से चकबन्दी के कार्याें को पूर्ण करायें- जिलाधिकारी

आजमगढ़ 23 दिसम्बर– जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में चकबन्दी कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।जिलाधिकारी ने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष गुणवत्तायुक्त रूप से चकबन्दी के कार्याें को पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जनपद में पूर्व में चकबन्दी से सम्बन्धित ज्यादा शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, परन्तु अब शिकायतों की संख्या काफी कम हो गयी है। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया।जनपद में चार ग्रामों की चकबन्दी प्रक्रिया पूर्ण कर धारा 52 का प्रकाशन हेतु प्रस्ताव निदेशालय प्रेषित किया जा चुका है, जिसमें ग्राम-उबारपुर लखमीपुर व इदिलपुर का गजट हो चुका है। ग्राम-उबारपुर लखमीपुर जो काफी पुराना ग्राम था तथा 1968 से चकबन्दी प्रक्रिया में था, का धारा 52 का प्रकाशन पूर्ण करा दिया गया है तथा अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। इस कारण उस ग्राम के चकबन्दी लेखपाल व चकबन्दी कानूनगो व सहायक चकबन्दी अधिकारी को प्रशस्ति पत्र दिये जाने के उपसंचालक चकबन्दी के प्रस्ताव को जिलाधिकारी द्वारा स्वीकार किया गया।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि 24 जनवरी, 2026 को उक्त सभी को प्रशस्ति पत्र दिया जाय। उन्होने ज्यादा पुराने ग्रामों के चकबन्दी कार्य को मार्च 2026 तक गुणवत्तायुक्त रूप से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि जिन ग्रामों की चकबन्दी प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है तथा उसमें कोई रिपिटेड शिकायत आ रही है तो उसकी जांच कराकर उसका निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जाय।इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी संजीव ओझा, उपसंचालक चकबन्दी, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी (प्रशासनिक व अतिरिक्त), चकबन्दी अधिकारीगण व सहायक चकबन्दी अधिकारीगण उपस्थित रहें।



